G7 Summit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने जापान के हिरोशिमा पहुंचे। उनके स्वागत के लिए जापान में रहने वाले भारतवंशी बड़ी संख्या में होटल के बाहर मौजूद थे। उन्होंने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए। पीएम मोदी ने यहां लोगों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जापान के हिरोशिमा में क्वाड (Quad) देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ बैठक की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमें 2024 में भारत में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने में खुशी होगी। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि मेरे विचार से, हमने पिछले दो वर्षों में अच्छी प्रगति की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जापान के हिरोशिमा में क्वाड (Quad) देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ बैठक की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमें 2024 में भारत में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने में खुशी होगी। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि मेरे विचार से, हमने पिछले दो वर्षों में अच्छी प्रगति की है।
हिरोशिमा में जी7 शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की भी जी7 शिखर बैठक में हिस्सा लेने के लिए जापान के निमंत्रण पर आए हुए हैं। यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद से पीएम मोदी और जेलेंस्की की ये पहली मुलाकात है। वैसे फोन पर दोनों में कई बार बातचीत हो चुकी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच मुलाकात हुई। बाइडन खुद पीएम मोदी के पास आए और गले लगाया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and US President Joe Biden share a hug as they meet in Hiroshima, Japan. pic.twitter.com/bbaYMo1jBL
— ANI (@ANI) May 20, 2023
हिरोशिमा में हो रहे G7 सम्मेलन में भारत को बतौर मेहमान देश के रूप में आमंत्रित किया गया है। भारत के अलावा इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, वियतनाम और ऑस्ट्रेलिया बतौर मेहमान देश शामिल हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत और कोरिया के कूटनीतिक रिश्तों को इस साल 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं। दोनों देशों के नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर सहमति जताई। दोनों देश व्यापार, निवेश, उच्च तकनीक, आईटी हार्डवेयर, मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस, सेमीकंडक्टर और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में रिश्तों को मजबूत करने पर सहमत हैं। साथ ही जी20 बैठक की अध्यक्षता और हिंद प्रशांत महासागर क्षेत्र को लेकर चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरिया गणतंत्र के राष्ट्रपति के साथ बैठक हुई। भारत और कोरिया गणतंत्र अच्छे दोस्त और सांस्कृतिक तौर पर जुड़े हैं। आज की बैठक में देनों देशों के संबंधों को मजबूत करने की दिशा में बातचीत हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रसिद्ध जापानी लेखक डॉ. तोमियो मिजोकामी के साथ मुलाकात की। पीएम ने जापान में भारतीय साहित्य को बढ़ावा देने और देशों को करीब लाने में योगदान के लिए मिजोकामी की सराहना की।
#WATCH | Hiroshima, Japan | Renowned Japanese author, Hindi & Punjabi linguist, Padma Shri Dr. Tomio Mizokami interacts with Prime Minister Narendra Modi in Hindi. pic.twitter.com/6usH8lbIiR
— ANI (@ANI) May 20, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति यून सुक येओल के साथ बैठक की।
#WATCH जापान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति यून सुक येओल के साथ द्विपक्षीय बैठक की। pic.twitter.com/HFDlbv5PUC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि हिरोशिमा नाम सुनते ही दुनिया कांप जाती है। आज विश्व जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद की लड़ाई से जूझ रहा है। बापू के आदर्श जलवायु परिवर्तन के साथ जो लड़ाई है। उसे जीतने का उत्तम मार्ग है। महात्मा गांधी की जीवन शैली प्रकृति के प्रति सम्मान, समन्वय और समर्पन का उत्तम उदाहरण रही है।
#WATCH जापान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया।#G7HiroshimaSummit pic.twitter.com/C8k42TzK99
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आपको G7 के आयोजन के लिए बधाई देता हूं। आपने जी7 समिट में भारत को आमंत्रित किया। इसके लिए मैं आपका बहुत अभारी हूं। मैंने जो बोधि वृक्ष आपको दिया था, उसको आपने हिरोशिमा में लगाया। जैसे-जैसे वो बढ़ेगा भारत-जापान के संबंधों को मजबूती मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच व्यापार, अर्थव्यवस्था और संस्कृति सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत-जापान की मित्रता को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा हुई।