एजेंसी, कुवैत। शुक्रवार रात को कुवैत में एक भारतीय परिवार के साथ भीषण हादसा हो गया। दरअसल, अपार्टमेंट में आग लगने से दंपति सहित उनके दोनों बच्चों की मौत हो गई। वह केरल से छुट्टियां मनाकर कुवैत लौटे थे।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने स्थानीय अखबार द अरब टाइम्स के हवाले से जानकारी दी कि मैथ्यू मुलक्कल, उनकी पत्नी लिनी अब्राहम व दोनों बच्चे अलाप्पुझा के नीरट्टुपुरम के रहने वाले थे। शुक्रवार रात लगभग आठ बजे उनके अपार्टमेंट में आग गई। परिवार को अपार्टमेंट से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला, इसलिए उनकी दम घुटकर अंदर ही मौत हो गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आग एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से हुई थी।
अखबार ने बताया कि केरल में लंबी छुट्टियां माकर परिवार शुक्रवार शाम को करीब चार बजे ही कुवैत पहुंचा था। मैथ्यूज मुलक्कल 15 साल से कुवैत में काम कर रहे हैं। वह फिलहाल रॉयटर्स में काम कर रहे थे। उनकी पत्नी लिनी नर्स थीं। वह अल अममदी गवर्नमेंट के अदन अस्पताल में काम कर रही थीं। उनके बच्चे कुवैत के भवन्स स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे।
अखबार ने बताया, 'परिवार केरल में छुट्टियां मनाकर कुवैत लौटा था और स्थानीय समयानुसार शुक्रवार शाम करीब 4 बजे पहुंचा। मैथ्यूज मुलक्कल रॉयटर्स में काम करते थे, जबकि उनकी पत्नी लिनी अल अहमदी गवर्नमेंट के अदन अस्पताल में स्टाफ नर्स थीं। उनके बच्चे कुवैत के भवन्स स्कूल में पढ़ते थे।'
कुवैत में भारतीय दूतावास ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि वह केरल में पीड़ित परिवार से संपर्क बनाए हुए हैं। वह जल्द ही चारों भारतीयों के शवों को भारत पहुंचाएंगे।