महिलाओं को कभी नहीं करना चाहिए ये काम, देवी लक्ष्मी होती है नाराज


By Sandeep Chourey29, Apr 2023 09:20 AMnaidunia.com

घर में लक्ष्मी का वास

वास्तुशास्त्र के मुताबिक मां लक्ष्मी उसी घर में वास करती हैं, जहां साफ-सफाई और सकारात्मकता होती है। ऐसे में घर की महिलाओं को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

घर की लक्ष्मी

हिंदू धर्म में महिलाओं को घर की लक्ष्मी कहा गया है और कहा जाता है कि जिस घर में महिलाएं अपने घर में साफ-सफाई पर ध्यान देती हैं, वहां मां लक्ष्मी अवश्य आती हैं।

दरवाजे को ठोकर न मारे

महिलाओं को घर का दरवाजा पैर या ठोकर मारकर नहीं खोलना चाहिए, जो महिलाएं ऐसा करती हैं उनके घर में कभी मां लक्ष्मी प्रवेश नहीं करतीं। आर्थिक संकट बढ़ता है।

दहलीज पर श्रृंगार

घर की महिलाएं दहलीज पर बैठकर श्रृंगार, भोजन या बातचीत करती हैं, या फिर दहलीज पर लेन-देन करती हैं, ऐसी आदम घर की बर्बादी का कारण बनती है।

झाड़ू का अपमान

वास्तु शास्त्र में झाड़ू को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है। महिलाएं यदि झाड़ू को पैर लगाती हैं या ठोकर मारती हैं। उस घर में दरिद्रता का निवास होता है।

रात में झूठे बर्तन न रखें

रसोई घर में मां अन्नापूर्णा का वास माना गया है और रात के समय गलती से भी झूठे बर्तन रसोई में नहीं छोड़ने चाहिए, ऐसा करने से घर में कभी सुख-शांति नहीं आती।

घर के मंदिर में कभी न रखें ये चीजें, आएगी नेगेटिव एनर्जी