टी20 world cup का महासंग्राम शुरू होने जा रहा है। इसकी शुरुआत 2 जून से होने वाली है और फाइनल मुकाबला 26 जून 2024 को खेला जाएगा।
इसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है और खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं। भारत का पहला मुकाबला 4 जून को आयरलैंड के खिलाफ है।
आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया है।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का नाम इस सूची में एक नंबर पर आता है। ऑलराउंडर शाहिद ने वर्ल्ड कप में 34 मैच खेलकर 4 मैन ऑफ द मैच जीता है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और गेंदबाज रहे शेन वॉटसन का नाम इस सूची में दूसरे नंबर पर है। शेन वॉटसन ने 24 मैच में 5 बार मैन ऑफ द मैच चुने गए।
टी20 के चैंपियन बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम इस सूची में तीसरे नंबर पर है। यूनिवर्स बॉस गेल ने 33 टी20 विश्व कप मैचों के बाद 5 मैन ऑफ द मैच जीता।
महेला जयवर्धने श्रीलंका के पूर्व महान खिलाड़ी रहे हैं। महेला ने टीम के लिए कप्तानी भी की है और टी20 विश्व कप में 5 बार मैन ऑफ द मैच रहे हैं।
इस लिस्ट में किंग कोहली ने सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड टी20 विश्व कप में जीता है। विराट ने 7 बार यह कारनामा किया है।