रोहित शर्मा सितंबर में रचेंगे इतिहास, टूटेंगे ये महारिकॉर्ड


By Shivansh Shekhar24, Aug 2024 08:00 AMnaidunia.com

बांग्लादेश के खिलाफ रोहित रचेंगे इतिहास

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा नया कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं। रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा इतिहास बनाने वाले हैं।

सितंबर में होगा आगाज

बता दें कि 19 सितंबर 2024 से भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला होने वाली है। जिसकी कमान रोहित शर्मा ही संभालेंगे। पहला मुकाबला 19 सितंबर से 23 सितंबर तक चेन्नई में होगा। वहीं, दूसरा 27 से 1 अक्टूबर ग्रीन पार्क, कानपुर में खेला जाएगा।

रोहित लगाएंगे निशाना

रोहित शर्मा के निशाने पर एक महारिकॉर्ड है, जो बांग्लादेश के खिलाफ पूरी की जा सकती है। इस निशाने पर पहुंचकर वो नया कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं।

शतकों का रिकॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ यदि रोहित शर्मा 2 शतक जड़ने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों के महारिकॉर्ड को धराशाई कर देंगे।

पूरा होगा अर्धशतक

रोहित शर्मा के 2 शतक जड़ते ही 50 इंटरनेशनल सेंचुरी पूरी हो जाएगी। ऐसा करते ही वो इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का अर्धशतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।

ऐतिहासिक महीना सितंबर

रोहित शर्मा के लिए सितंबर का महीना ऐतिहासिक होने वाला है, क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में इतिहास के पन्नों में अपना नाम लिखवा लेंगे।

सचिन और विराट ने किया है कमाल

टीम इंडिया के लिए इससे पहले सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने यह कमाल करके दिखाया है। अब रोहित की बारी है कि वो तीसरे भारतीय बन जाएं, जिन्होंने 50 शतक जड़ दिए हैं।

सचिन और विराट का शतक

सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक दर्ज है, जिसमें 51 टेस्ट और 49 ODi है। वहीं, कोहली के नाम 80 शतक है, जिसमें 29 टेस्ट, 50 ODi और 1 टी20 है। रोहित के नाम भी अभी 48 इंटरनेशनल शतक है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट में शतकीय पार्टनरशिप करने वाली जोड़ियां