आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए लंबी इनिंग खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू करके सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज शिखर धवन हैं। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रनों की पारी खेली थी।
दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का नंबर आता है। रोहित शर्मा ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करके 177 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी।
तीसरे नंबर पर युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का नाम आता है। काफी कम उम्र में इस बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करते हुए 171 रनों की पारी खेली थी।
श्रेयस अय्यर का बल्ला भी डेब्यू के मौके पर जमकर बोला था। श्रेयस ने 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था और पहली इनिंग में 105 रन, तो वहीं दूसरी में 65 रन बनाए थे।
1933 में लाला अमरनाथ ने इंग्लैंड के खिलाफ 156 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस मैच की पहली पारी में 38 तो वहीं दूसरी में 118 रन बनाए थे।
अब्बास अली बैग ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए 138 रन बनाए थे। अपने बल्ले से उन्होंने यह कारनामा काफी पहले के समय में किया था।
गुंडप्पा विश्वनाथ ने अपने टेस्ट डेब्यू में 137 रन बनाए थे। वीरेंद्र सहवाग का नाम भी इस सूची में शामिल है। सहवाग ने टेस्ट डेब्यू में 136 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी।