महिलाएं अपने लंबे, लहराते बालों को लेकर काफी जागरूक रहती हैं, लेकिन ज्योतिष के हिसाब से बालों को कब धोना चाहिये इसकी जानकारी सबको नहीं होती।
जानकारों का कहना है कि सूर्यास्त के बाद बाल नहीं धोना चाहिये। इससे जहां धन का नाश होता है वहीं घर में क्लेश होता है।
अमावस्या के दिन बाल नहीं धोना चाहिये। ऐसा करने से पितृ दोष लगता है।
जानकारों के अनुसार गुरुवार, शनिवार और मंगलवार को भी बाल नहीं धोने चाहिये। ऐसा करने से लक्ष्मी अप्रसन्न हो जाती हैं।
ज्योतिषियों की राय है कि अपने पति के रोजगार अथवा किसी शुभ कार्य पर बाहर जाने के तुरंत बाद बाल धोने से बचना चाहिये।
एकादशी के दिन बाल दोने से व्रत का फल नहीं मिलता है।