गेहूं के इन चमत्कारी टोटकों से आपकी किस्मत बदल सकती हैं। इन आसान टोटको से न सिर्फ आपकी किस्मत बदलेगी बल्कि धन धान्य भी बढ़ेगा। आइए जानते हैं इन टोटकों के बारे में।
गेहूं को शनिवार के दिन पिसवाना काफी अच्छा माना जाता हैं। गेहूं पिसवाने से पहले चक्की वाले से 100 ग्राम तुलसी, 100 ग्राम चने और 2 दाने केसर डालकर शनिवार के दिन आटा पिसवाएं।
शनिवार के दिन पिसे हुए आटे को परिवार के सभी लोगों के साथ खाएं, इससे घर के धन धान्य में बरकत होगी और आर्थिक तंगी दूर होगी। धन आने के कई स्त्रोत के बारे में भी पता चलता हैं।
शनिवार के दिन गेहूं के आटे की रोटियां बना कर, सरसों के तेल में चुपड़कर काले कुत्ते को खिलाने से शनिदेव की कृपा आप पर बनी रहती हैं और धन और काम से जुड़ी परेशानियां खत्म होती हैं।
गुरुवार के दिन साफ आटे में थोड़ी हल्दी मिलाकर गूंथ ले और उसके छोटे पेड़ बनाकर गौमाता को खिला दें। ऐसा नियमित रूप से हर गुरुवार करने से गुरु की कृपा आप पर बनी रहेगी।
सौभाग्य पाने के लिए और दुर्भाग्य को दूर करने के लिए लाल किताब में आटा और चीनी मिलाकर हर दिन चीटियों को डालने से धन धान्य में बढ़ोतरी होगी और समस्याएं भी खत्म होंगी।
रविवार के दिन आटा में गुड़ मिलाकर मीठी पूरियां बनाएं और गौ माता को खिला दें। माना जाता हैं कि ऐसा करने से सूर्य ग्रह मजबूत होता हैं और कार्यक्षेत्र में आ रही बाधाएं दूर होती हैं।
गेंहू के आटे का पूजा के साथ भी संबंध हैं। गेहूं के आटे की पूरियां हवन में भी लगती हैं। नवरात्रि के अंत में कन्या भोज में भी लोग कन्याओं को पूरियां खिलाते हैं।