मंदिर में फूल मिलने पर क्या करें?


By Shivansh Shekhar12, May 2024 03:26 PMnaidunia.com

मंदिर में फूल

जब भी हम किसी मंदिर में पूजा करने जाते हैं तो पूजा करने के बाद पुजारी प्रसाद के साथ साथ फूल भी दे देते हैं। इसका कई महत्व होता है।

क्या करना चाहिए?

लेकिन क्या आपको इस बात के बारे में जानकारी है कि इन बचे हुए फूल या फूल की माला को क्या करना चाहिए? आइए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

अलमारी में रख दें

ऐसी मान्यता है कि यदि आप मंदिर से लाए हुए फूल को तिजोरी में रख देते हैं तो यह काफी शुभ माना जाता है। इससे आपको चमत्कारी लाभ मिलेंगे।

किस तरह रखें?

आप इन मंदिर की फूलों का अच्छी तरह से सुखाकर किसी कागज में लपेटकर तिजोरी में या किसी पैसों वाला स्थान पर रख दें। यह शुभ होता है।

विसर्जन करना चाहिए

यदि आप किसी मंदिर में गए हैं और फूल वहां से लाएं हैं तो उसके लिए आप इधर उधर न फेंके। इससे पहले आप फूलों को मंदिर वाली स्थान पर रखें।

ईश्वर का अपमान

उन्हें किसी पवित्र नदी या या जल के स्रोत में विसर्जित कर देना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि इससे ईश्वर का अपमान नहीं होता है।

हाथों से नदी में प्रवाहित

जब आप इन फूलों को हाथों से जल में प्रवाहित करते हैं तो उसके लिए इसे पुष्पांजलि के नाम से जाना जाता है। यह एक शुभ काम माना जाता है।

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

राहु दोष होगा दूर, किचन में रखें इस 1 पानी से भरा बर्तन