जब भी हम किसी मंदिर में पूजा करने जाते हैं तो पूजा करने के बाद पुजारी प्रसाद के साथ साथ फूल भी दे देते हैं। इसका कई महत्व होता है।
लेकिन क्या आपको इस बात के बारे में जानकारी है कि इन बचे हुए फूल या फूल की माला को क्या करना चाहिए? आइए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
ऐसी मान्यता है कि यदि आप मंदिर से लाए हुए फूल को तिजोरी में रख देते हैं तो यह काफी शुभ माना जाता है। इससे आपको चमत्कारी लाभ मिलेंगे।
आप इन मंदिर की फूलों का अच्छी तरह से सुखाकर किसी कागज में लपेटकर तिजोरी में या किसी पैसों वाला स्थान पर रख दें। यह शुभ होता है।
यदि आप किसी मंदिर में गए हैं और फूल वहां से लाएं हैं तो उसके लिए आप इधर उधर न फेंके। इससे पहले आप फूलों को मंदिर वाली स्थान पर रखें।
उन्हें किसी पवित्र नदी या या जल के स्रोत में विसर्जित कर देना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि इससे ईश्वर का अपमान नहीं होता है।
जब आप इन फूलों को हाथों से जल में प्रवाहित करते हैं तो उसके लिए इसे पुष्पांजलि के नाम से जाना जाता है। यह एक शुभ काम माना जाता है।
इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।