इलेक्ट्रिक बल्ब बार-बार खराब होने से क्या होता है?


By Ayushi Singh18, Nov 2024 05:15 PMnaidunia.com

वास्तु शास्त्र में हर काम के नियम और दिशा के बारे में विस्तार से बताया गया है,लेकिन कुछ गलतियों से इसका प्रभाव जीवन पर पड़ता है। आइए जानते हैं कि इलेक्ट्रिक बल्ब बार-बार खराब होने से क्या होता है-

ग्रह होते हैं कमजोर

अगर इलेक्ट्रिक बल्ब बार-बार खराब हो रहे हैं, तो इसका मतलब है कि ग्रह कमजोर हो रहें हैं और इसका प्रभाव जीवन पर पड़ता है।

धन हानि का सामना

इलेक्ट्रिक बल्ब बार-बार खराब होने से जीवन में धन हानि हो सकती है। साथ ही, पैसों की तंगी का भी सामना करना पड़ता है।

माता लक्ष्मी होती है नाराज

घर में बल्ब बार-बार खराब हो रहा है, तो आपसे माता लक्ष्मी नाराज है और घर में वास भी नहीं करती है।

राहु की बुरी दशा

इलेक्ट्रिक बल्ब बार-बार खराब हो रही है,तो इसका मतलब हे कि राहु की बुरी दशा चल रही है, जिसके कारण समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

होता है मानसिक तनाव

बल्ब के बार-बार खराब होने से मानसिक अशांति का प्रभाव बढ़ता है। साथ ही,मन भी अशांत रहता है।

बढ़ते हैं क्लेश

बल्ब के बार-बार खराब होने से पारिवारिक क्लेश बढ़ते हैं और इससे परिवार में अशांति का माहौल बना रहता है।

इन कारणों से इलेक्ट्रिक बल्ब बार-बार खराब होता है। । एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

उत्पन्ना एकादशी पर ये काम करें, जीवन रहेगा खुशहाल