धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बुधवार का दिन भगवान गणेश जी समर्पित होता हैं। बुधवार का दिन बेहद ही शुभ और फलदायी माना जाता है।
बुधवार के दिन कुछ कामों को करना अशुभ माना जाता है। आइए जानते है कि बुधवार के दिन क्या नहीं करना चाहिए?
बुधवार के दिन भूलकर भी किसी व्यक्ति को उधार पैसा नहीं देना चाहिए। इस दिन उधार देने से आर्थिक परेशानियां बढ़ सकती है।
बुधवार का दिन भगवान गणेश का होता है इसलिए अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से गणेश जी नाराज हो सकते हैं।
अगर आप रोजाना यात्रा करते है, तो इस बात का ध्यान रखें कि पश्चिम दिशा में बुधवार को किसी तरह की यात्रा को न करें।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन काले कपड़े पहनने से तनाव बढ़ता है और वैवाहिक जीवन पर भी बुरा असर पड़ता है।
बुधवार के दिन अगर कोई गरीब घर आ जाए, तो उसे भागना नहीं चाहिए। गरीब को दान के तौर पर कुछ न कुछ जरूर दें। ऐसा करने से बुध ग्रह पर अच्छा प्रभाव पड़ता है।