पान के पत्ते पर इलायची जलाने से क्या होता है?


By Ayushi Singh19, Nov 2024 11:00 AMnaidunia.com

इलायची को किचन में खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए प्रयोग किया जाता है,लेकिन इस इलायची से कई उपायों को करने से जीवन में शांति का वास होता है। आइए जानते हैं कि पान के पत्ते पर इलायची जलाने से क्या होता है-

सकारात्मक ऊर्जा का संचार

पान के पत्ते पर इलायची जलाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और वातावरण शुद्ध होता है।

मिलती है मानसिक शांति

अगर जीवन में तनाव का सामना कर रहे हैं, तो रोजाना पान के पत्ते पर इलायची जलाए। इससे मन शांत रहेगा।

बनी रहती है शांति

पान के पत्ते पर इलायची जलाने से घर-परिवार में खुशहाली बनी रहेगी। साथ ही, सुख-शांति का वास होगा।

दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा

पान के पत्ते पर इलायची जलाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सुख-समृद्धि का वास होता है।

मिलती है मुक्ति

पान के पत्ते पर इलायची जलाने से सारे कष्टों से मुक्ति मिलती है और जीवन में खुशियों का आगमन होता है।

दूर होता है नजरदोष

अगर परिवार में किसी के नजर लगी है, तो पान के पत्ते पर इलायची रखें और उसे सात बार सिर पर धुमाए। कहीं दूर जाकर उसे जला दें। ऐसा करने से नजर दोष दूर होता है।

इन कारणों से पान के पत्ते पर इलायची जला सकते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

इस 1 चीज को मुख्य द्वार पर लगाएं, दूर होगी हर समस्या