गृह प्रवेश के मौके पर रिश्तेदार और जानने वाले आते है। ऐसे में लोग साथ गिफ्ट भी लाता है, लेकिन गृह प्रवेश में कुछ गिफ्ट देने से बचना चाहिए। गलत गिफ्ट देने से उस व्यक्ति के जीवन में परेशानियां आ सकती हैं। आइए जानते हैं कि किन चीजों को गृह प्रवेश में नहीं देना चाहिए?
शास्त्रों के अनुसार, गिफ्ट लेना-देना शुभ माना जाता है, लेकिन कुछ खास मौकों पर गिफ्ट वास्तु के अनुसार देना चाहिए।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, काले रंग के कपड़े अशुभ माने जाते है। इसलिए गृह प्रवेश के मौके पर किसी को काले रंग के कपड़े गिफ्ट में नहीं देना चाहिए।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर किसी के घर गृह प्रवेश में जा रहे है, तो गिफ्ट में भूलकर भी साबुन और तेल नहीं देना चाहिए। ऐसी चीजें अशुभ मानी जाती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, गृह प्रवेश में किसी को लोहे का गिफ्ट न दें। मार्केट में लोहे से बने कई गिफ्ट मौजूद है, जो काफी सुंदर दिखते है, लेकिन गृह प्रवेश में लोहे के गिफ्ट देने की मनाही है।
वास्तु के मुताबिक, किसी को गृह प्रवेश में सुहाग का सामान नहीं देना चाहिए। गृह प्रवेश के दौरान मंगलसूत्र और सिंदूर सुहाग से जुड़े सामान नहीं देना चाहिए।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
गृह प्रवेश में इन सभी चीजों को गिफ्ट में देने से बचना चाहिए। धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ