सहवाग के इन 7 रिकॉर्ड् को तोड़ने में छूट जाएंगे बल्लेबाजों के पसीने


By Shivansh Shekhar16, Aug 2024 12:10 PMnaidunia.com

सहवाग का इंटरनेशनल करियर

वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज रह चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए 104 टेस्ट, 251 ODI और 19 टी20i मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं।

तीनों फॉर्मेट में रन

वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में 8586 रन, ODi में 8276 रन और टी20 क्रिकेट में 394 रन बनाए हैं। हालांकि, सहवाग ने कम टी20 मुकाबले खेले हैं।

टेस्ट में तिहरा शतक

वीरेंद्र सहवाग एक ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने टेस्ट, ODi और टी20 सभी में विस्फोटक बल्लेबाजी करते थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ा है।

सबसे तेज तिहरा शतक

सहवाग ने 278 बॉल पर ही तिहरा शतक टेस्ट क्रिकेट में जमा दिया था। वीरू का यह एक ऐसा रिकॉर्ड, जिसे तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा।

बतौर कप्तान ODI इनिंग

वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया के ही नहीं बल्कि, विश्व के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने ODi में बतौर कप्तान 219 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी।

100 से कम बॉल में शतक

वीरेंद्र सहवाग ने 100 से कम गेंद पर 7 बार शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया है। इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी भी विस्फोटक बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा।

शतक, दोहरा शतक और तिहरा शतक

सहवाग की तेज तर्रार पारी किसी भी गेंदबाजों के पसीने छुड़ा देता था। एक मात्र ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने शतक, दोहरा शतक और तिहरा शतक जड़ा है।

90s का शिकार

एक ऐसे बल्लेबाज सहवाग रहे हैं, जिन्होंने 90s, 190s और 290s पर अपनी विकेट गंवाई है। शायद ही कोई ऐसा बल्लेबाज होगा, जो इसे दोहराना चाहेगा।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ODI में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने वाले बेस्‍ट विकेटकीपर