IPL 2024 में 18 मई, शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा। यह एक निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा।
टॉप 4 में अपनी जगह पक्की करने के लिए दोनों टीमों को जीतना बेहद जरूरी है। ऐसे में इस मैच को हाई वोल्टेज मुकाबले की नजर से देखा जा रहा है।
इस समय 13 मैच खेले के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 मैच जीते हैं और 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर विराजमान है। सीएसके का रन रेट भी ठीक है।
वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें तो लगातार 5 मैच जीतने के बाद टीम 13 मैचों में 12 प्वाइंट्स के साथ छठे नंबर पर स्थित है।
लगातार शुरुआती मैचों में हार के बाद लगभग आईपीएल 2024 से बाहर हो चुकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कमाल की वापसी कर ली।
इस मैच को जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विजयरथ को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं, सामने महेंद्र सिंह धोनी की टीम है जिससे पार पाना आसान नहीं होने वाला है।
आईपीएल 2024 के पहले मैच में 22 मार्च को चेन्नई ने आरसीबी को हराया था। लेकिन इस बार टीम आरसीबी अपना बदला पूरा करना चाहेगी।
आरसीबी के लिए बड़ी बात यह है कि इस बार मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाना है। ऐसे में RCB टीम के सभी खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं।