विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड्स


By Shivansh Shekhar10, May 2024 11:29 AMnaidunia.com

RCB की धमाकेदार जीत

बीते रात एक बार फिर आरसीबी की टीम ने जीत दर्ज कर लिया है। पंजाब किंग्स को 60 रनों से हराकर आईपीएल 2024 के सीजन से बाहर कर दिया।

कोहली की विस्फोटक पारी

इस मैच में किंग कोहली का बल्ला गरजा और 197 की स्ट्राइक रेट से 47 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली। इसके साथ कई बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिया।

बड़ा स्कोर

विराट की विस्फोटक पारी के चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बोर्ड पर 20 ओवर में 241 रन जड़ दिया। इसके जवाब में पंजाब की पूरी टीम 181 पर ढेर हो गई।

क्रिस गेल से आगे विराट

विराट कोहली ने इस सीजन भी 600 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया। इसके साथ ही गेल को पीछे छोड़ते हुए केएल राहुल की बराबरी कर ली।

चार बार 600 पार

विराट कोहली ने आईपीएल में कुल 4 बार 600 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। इस रिकॉर्ड के साथ ही उन्होंने अपने नाम दर्ज करवाया है।

पंजाब के साथ रिकॉर्ड

पंजाब के सामने 92 रन बनाने के बाद विराट ने इस टीम के खिलाफ 1000 रन भी पूरे कर लिए। डेविड वॉर्नर के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने पंजाब के खिलाफ 1000 रन बनाए हैं।

डीके का रिकॉर्ड

पंजाब के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने भी 7 गेंदों पर 18 रन बनाए। इसके साथ ही आरसीबी के लिए उन्होंने 900 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

प्लेऑफ की रेस

ये रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की लगातार चौथी जीत है। इसके साथ ही अभी भी टीम की उम्मीदें प्लेऑफ के लिए जिंदा है। अब दूसरे टीमों पर निर्भर हैं।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

T20 में पाक के खिलाफ कहर बरपाते हैं ये इंडियन बल्लेबाज