बीते रात एक बार फिर आरसीबी की टीम ने जीत दर्ज कर लिया है। पंजाब किंग्स को 60 रनों से हराकर आईपीएल 2024 के सीजन से बाहर कर दिया।
इस मैच में किंग कोहली का बल्ला गरजा और 197 की स्ट्राइक रेट से 47 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली। इसके साथ कई बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिया।
विराट की विस्फोटक पारी के चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बोर्ड पर 20 ओवर में 241 रन जड़ दिया। इसके जवाब में पंजाब की पूरी टीम 181 पर ढेर हो गई।
विराट कोहली ने इस सीजन भी 600 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया। इसके साथ ही गेल को पीछे छोड़ते हुए केएल राहुल की बराबरी कर ली।
विराट कोहली ने आईपीएल में कुल 4 बार 600 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। इस रिकॉर्ड के साथ ही उन्होंने अपने नाम दर्ज करवाया है।
पंजाब के सामने 92 रन बनाने के बाद विराट ने इस टीम के खिलाफ 1000 रन भी पूरे कर लिए। डेविड वॉर्नर के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने पंजाब के खिलाफ 1000 रन बनाए हैं।
पंजाब के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने भी 7 गेंदों पर 18 रन बनाए। इसके साथ ही आरसीबी के लिए उन्होंने 900 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
ये रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की लगातार चौथी जीत है। इसके साथ ही अभी भी टीम की उम्मीदें प्लेऑफ के लिए जिंदा है। अब दूसरे टीमों पर निर्भर हैं।