अगर धनवान बनना है तो हिंदू नववर्ष पर घर ले आएं ये 7 चीजें


By Kushagra Valuskar18, Mar 2023 01:50 PMnaidunia.com

हिंदू नवर्ष

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हिंदू नववर्ष शुरू होने से पहले घर में कुछ चीजों को लेकर आना बेहद शुभ होता है। आइए जानते हैं।

लघु नारियल

हिंदू नववर्ष से पहले लघु नारियल घर लेकर आ सकते हैं। इस नारियल को लाल कपड़ में बांधकर तिजोरी में रखें। इससे धन में वृद्धि होगी।

तुलसी का पौधा

हिंदू नववर्ष के मौके पर तुलसी का पौधा घर लेकर आ सकते हैं। तुलसी के पौधे की पूजा करना शुभ होता है।

धातु का कछुआ

वास्तु शास्त्र में कछुए को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना गया है। नववर्ष से पहले पीतल या चांदी से बने कछुए की खरीदारी की जा सकती है।

धातु का हाथी

हिंदू नववर्ष से पहले धातु से बना हाथी खरीद सकते हैं। इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। वहीं, नकारात्मक शक्तियों का नाश होने लगता है।

मोती शंख

मोती शंख को रखने से सुख-समद्धि बनी रहती है। ऐसे में हिंदू नववर्ष में मोती शंख की खरीदारी कर सकते है।

मोर पंख

जिस घर में मोर पंख होता है, वहां देवी लक्ष्मी का वास होता है। हिंदू नववर्ष से पहले घर में मोर पंख जरूर लाकर रखें।

लाफिंग बुद्धा

आप लाफिंग बुद्ध भी घर लेकर आ सकते हैं। इसे उत्तर-पूर्व दिशा की ओर रखें।

Chanakya Niti: इन बातों को फॉलो करें, टल जाएंगी मुश्किलें