चार राज्यों में गिनती जारी, जानें किस राज्य में कौन बहुमत के करीब


By Arbaaj03, Dec 2023 12:42 PMnaidunia.com

विधानसभा 2023

साल 2023 के अंत में 5 विधानसभा में चुनाव हुए है। इनमें से 4 राज्यों के विधानसभा का परिणाम आना है। आइए जानते है किस राज्य में किस को बढ़त मिल रही है।

वोटों की गिनती चालू

हाल में पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव हुए थे। अब चार राज्यों में वोटों की गिनती चल रही है। विधानसभा के रुझान आने शुरु हो चुके है।

राजस्थान में किस को बढ़त?

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन अभी रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। बता दें कि यहां बीजेपी को 112 और कांग्रेस 71 सीटें मिलती दिख रही हैं।

छत्तीसगढ़ में किस को बढ़त?

यह गढ़ भी कांग्रेस को रहा है, लेकिन विधानसभा चुनाव का के परिणाम फिलहाल बीजेपी के पझ में जाते दिख रहे हैं। छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 57 और कांग्रेस को 34 सीटें मिलती दिख रही है।

मध्यप्रदेश में किस को बढ़त?

इस राज्य में पिछली बीजेपी की सरकार रही है और इस बार भी बीजेपी के पाले में बाजी जाती हुई दिख रही हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार अभी बीजेपी को 157 तो वहीं, कांग्रेस को 70 सीट मिलती दिख रही है।

तेलंगाना में किस को बढ़त?

रुझानों के अनुसार केसीआर की इस बार हार नजर आ रही है। तेलंगाना में कांग्रेस को 65 और बीआरएस को 39 सीटें मिल रही है।

गिनती में उल्ट फेर

बता दें कि सभी सीटों पर गिनती अभी जारी है इसलिए सही आंकड़े आने पर उल्ट फेर भी देखने को मिल सकता है। ऊपर बताए गए आंकड़े रुझानों के अनुसार है।

मिजोरम में कब होगी गिनती?

पांच राज्यों में चुनाव हुए थे, लेकिन आज 4 राज्य के परिणाम आ रहे है। मिजोरम में विधानसभा के परिणाम 4 दिसंबर को आएंगे।

विधानसभा 2023 से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

करवाचौथ पर ट्राई करें सेलिब्रिटीज के ये लुक्स