रसोई घर का सबसे महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है। आइए जानते किचन में कभी भी किन डिब्बों को खाली नहीं रखना चाहिए?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोई में कुछ चीजों का होना बेहद जरूरी होता है। अगर किचन में रखें डिब्बों से सामान खत्म हो जाए तो भाग्य पर नकारात्मक असर पड़ता है।
घर की रसोई में कभी भी चावल नहीं खत्म होना चाहिए। घर से चावल खत्म होने पर ऐश्वर्य, भौतिक सुख और बाढ़- विकास पर नकारात्मक असर पड़ता है।
घर में चावल के खत्म होने पर शुक्र दोष लगता है। ऐसे में चावल खत्म होते ही तुरंत बाजार से मंगवा लें। चावल सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।
किचन में कभी भी नमक खत्म नहीं होना चाहिए। रसोई में नमक खत्म होने पर आर्थिक स्थिति पर नेगेटिव प्रभाव पड़ता है। नमक खत्म होना, जीवन की कई परेशानियों को बढ़ा देता है।
रसोई में आटे का डिब्बा खत्म होने पर भरना सही नहीं होता है। आटे के डिब्बे को कभी भी पूरी तरह खत्म न होने दें। ऐसा करने से भाग्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
हल्दी रसोई के सबसे खास मसालों में से एक होती है। इसे खत्म होने से पहले ही बाजार से ले आए। अगर आप हल्दी को खत्म होने के बाद रखते है तो गुरु दोष गल सकता है।
गुरु दोष लगने से आर्थिक नुकसान होता है। हल्दी को कभी भी भूलकर भी किसी को उधार न दें और न ही लें। हल्दी से आपके शुभ काम बनते-बनते बिगड़ जाते है।