Vastu Tips: बेडरूम में है अलमारी, जानें ये नियम


By Arbaaj27, Apr 2023 01:49 PMnaidunia.com

वास्तु

हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है। वास्तु के नियमों का पालन करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

अलमारी

हर घर में अलमारी होती है ऐसे में जरूरी है कि घर में रखी अलमारी वास्तु के अनुसार हो ताकि इसका लाभ मिल सकें। आइए अलमारी से जुड़े वास्तु नियमों को जानते है।

रोशनी वाली जगह

वास्तु के अनुसार घर अलमारी ऐसी जगह होनी चाहिए, क्योंकि अगर घर में बिजली नही भी हो तो आसानी से अलमारी में रखें सामान दिख सकें।

शीशा न लगाए

वास्तु के अनुसार बेडरूम की अलमारी में भूलकर भी शीशा नही लगाना चाहिए। अलमारी में शीशा लगाना अशुभ माना जाता है।

सही दिशा

वास्तु के मुताबिक घर में अलमारी दक्षिण-पश्चिम पूर्व दिशा में रखनी चाहिए। इस दिशा में रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।

पैसे की अलमारी

वास्तु के अनुसार अगर आप बेडरूम में पैसे रखने वाली अलमारी को रखते है तो उसको उत्तर दिशा में रखें। इस उपाय से भगवान कुबेर की कृपा बनी रहती है।

खाली न रखें

वास्तु शास्त्र के अनुसार अलमारी को काफी भी खाली रखना चाहिए। अलमारी को खाली रखना अशुभ माना जाता है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी और खबरों के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

सुपारी के इन उपायों से दूर होंगी आर्थिक परेशानी