घर के बेडरूम में अगर वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन न किया जाए, तो जीवन में परेशानियां आ सकती है इसलिए घर में वास्तु का पालन करना जरूरी माना जाता है।
अगर बेडरूम में वास्तु शास्त्र से जुड़े नियमों का पालन हो, तो इससे कारण आपकी नींद खराब हो सकती है और रात में सोने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
अगर बेडरूम में बेड गलत दिशा में रखा है, तो नींद खराब हो सकती है इसलिए बेड को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना शुभ माना जाता है।
अगर कोई व्यक्ति बेडरूम के ईशान कोण को खाली नहीं रखता है, तो नींद में खलल पड़ सकती है इसलिए वास्तु शास्त्र के अनुसार ईशान कोण को खाली रखें।
वास्तु शास्त्र के अनुसार बेड के सिरहाने या फिर नीचे जूते-चप्पलों को रखने से नींद खराब होती है इसलिए इन जगहों पर न रखें।
नींद खराब होने के पीछे बेडरूम का रंग भी होता है इसलिए वास्तु शास्त्र के अनुसार ही बेडरूम का रंग रखें। वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम का रंग हल्का होना चाहिए। बेडरूम में गुलाबी, हरा और नीला रंग करवा सकते है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार बेड के ऊपर वाली छत पर अगर बीम है, तो यहां पर बेड को न लगाएं। बीम के नीचे बेड लगाने से नींद खराब होती है।