उत्पन्ना एकादशी पर ये काम करें, जीवन रहेगा खुशहाल


By Ayushi Singh18, Nov 2024 04:17 PMnaidunia.com

अगहन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी कहा जाता है और इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-पाठ करने से मनोकामना पूरी होती है। आइए जानते हैं कि उत्पन्ना एकादशी पर ये काम करें, जीवन रहेगा खुशहाल

उपासना करें

शास्त्रों के अनुसार, उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की भी उपासना भी करनी चाहिए।

फूल अर्पित करें

इस दिन भगवान विष्णु के सामने पीले फूल अर्पित करना चाहिए। साथ ही, हलवा और बेसन के लड्डू का भोग लगाएं।

दान करें

उत्पन्ना एकादशी के दिन पीले फल,अन्न और कपड़ो का दान करना चाहिए। इससे जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

दूध अर्पित करें

इस दिन पीपल के पेड़ में कच्चा दूध अर्पित करें। इससे भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और वह प्रसन्न भी होते हैं।

घी का दीपक जलाएं

एकादशी के दिन शाम के समय में घी का दीपक जलाएं। इससे घर में खुशहाली आती है और सुख-समृद्धि का वास होता है।

केसर अर्पित करें

उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु के सामने केसर युक्त खीर का भोग लगाएं और उसमें तुलसी का पत्ता जरूर डाले।

उत्पन्ना एकादशी पर ये काम करने से जीवन खुशहाल रहेगा। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

शमी के पास किस तेल का दीपक जलाना चाहिए?