अगहन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी कहा जाता है और इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-पाठ करने से मनोकामना पूरी होती है। आइए जानते हैं कि उत्पन्ना एकादशी पर ये काम करें, जीवन रहेगा खुशहाल
शास्त्रों के अनुसार, उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की भी उपासना भी करनी चाहिए।
इस दिन भगवान विष्णु के सामने पीले फूल अर्पित करना चाहिए। साथ ही, हलवा और बेसन के लड्डू का भोग लगाएं।
उत्पन्ना एकादशी के दिन पीले फल,अन्न और कपड़ो का दान करना चाहिए। इससे जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
इस दिन पीपल के पेड़ में कच्चा दूध अर्पित करें। इससे भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और वह प्रसन्न भी होते हैं।
एकादशी के दिन शाम के समय में घी का दीपक जलाएं। इससे घर में खुशहाली आती है और सुख-समृद्धि का वास होता है।
उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु के सामने केसर युक्त खीर का भोग लगाएं और उसमें तुलसी का पत्ता जरूर डाले।
उत्पन्ना एकादशी पर ये काम करने से जीवन खुशहाल रहेगा। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM