हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है। कहा जाता है कि उत्पन्ना एकादशी के दिन विधि-विधान से पूजा करने पर मनचाहा फल मिलता है। आइए जानते हैं कि उत्पन्ना एकादशी के दिन न करें ये गलतियां, वरना माता लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज-
इस दिन तुलसी के पौधे में जल नहीं देना चाहिए, क्योंकि इसमें माता लक्ष्मी का वास होता है और इस दिन लक्ष्मी माता निर्जला व्रत रखती है।
उत्पन्ना एकादशी के दिन तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे कोसों दूरी बनाकर रखना चाहिए।
इस दिन चावल नहीं खाना चाहिए। चावल में जल की मात्रा अधिक होती है और जल पर चंद्रमा का प्रभाव अधिक होता है।
उत्पन्ना एकादशी के दिन नाखून, बाल या दाढ़ी नहीं कटवाने चाहिए। इस दिन जमीन पर सोना अच्छा माना जाता है।
इस दिन काले कपड़े पहनने से बचना चाहिए। एकादशी व्रत में इस रंग के कपड़ों को अशुभ माना जाता है।
उत्पन्ना एकादशी के दिन किसी को भी अशब्द नहीं बोलना चाहिए। साथ ही, कोध्र करने से भी बचना चाहिए।
उत्पन्ना एकादशी के दिन ये गलतियां न करें वरना माता लक्ष्मी नाराज हो जाएंगी। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM