खट्टे फलों को घर में ऐसे करें इस्तेमाल, मिलेगा फायदा


By Arbaaj19, Jun 2023 05:55 PMnaidunia.com

खट्टे फल

खट्टे फल सेहत के लिए काफी फायदेमंद माने जाते है, लेकिन अगर आपको पसंद नहीं है फिर भी आपके लिए लाभकारी हो सकता है।

घरेलू काम

खट्टे फलों को इस्तेमाल आप आपने घरेलू कामों में भी कर सकते है। खट्टे फलों का मदद से जिद्दी दाग निकाले जा सकते है।

बर्तन से बदबू

अगर आपके बर्तनों से बदबू आ रहे है तो 2-3 चम्मच खट्टे फल का रस लेकर बर्तनों को धोएं।

पेड़-पौधे

खट्टे फलों के रस से पौधों की देखभाल भी कर सकते है। खट्टे फलों के रस से स्प्रे बनाकर पौधों से कीड़े दूर किए जा सकते है।

घर की सफाई

घर की साफ-सफाई में भी खट्टे फल कारगर होते है। पानी में 2-4 कप खट्टे फल का रस मिलाकर घर की सफाई कर सकते है।

नशा उतारना

अल्कोहल पीने के बाद अक्सर नशा चढ़ जाता है। नशा उतारने के लिए नींबू के रस को चाटा जा सकता है। नींबू से जल्द ही नशा खत्म होता है।

दाग

खट्टे फलों की मदद से कपड़ो पर लगे दागों को भी हटाया जा सकता है। कपड़ों पर लगे सब्जी के दाग आसानी से हटा सकते है।

लाइफस्टाइल की ओर खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बीपी कंट्रोल करना है तो ऐसे करें गुड़हल की चाय का सेवन