खट्टे फल सेहत के लिए काफी फायदेमंद माने जाते है, लेकिन अगर आपको पसंद नहीं है फिर भी आपके लिए लाभकारी हो सकता है।
खट्टे फलों को इस्तेमाल आप आपने घरेलू कामों में भी कर सकते है। खट्टे फलों का मदद से जिद्दी दाग निकाले जा सकते है।
अगर आपके बर्तनों से बदबू आ रहे है तो 2-3 चम्मच खट्टे फल का रस लेकर बर्तनों को धोएं।
खट्टे फलों के रस से पौधों की देखभाल भी कर सकते है। खट्टे फलों के रस से स्प्रे बनाकर पौधों से कीड़े दूर किए जा सकते है।
घर की साफ-सफाई में भी खट्टे फल कारगर होते है। पानी में 2-4 कप खट्टे फल का रस मिलाकर घर की सफाई कर सकते है।
अल्कोहल पीने के बाद अक्सर नशा चढ़ जाता है। नशा उतारने के लिए नींबू के रस को चाटा जा सकता है। नींबू से जल्द ही नशा खत्म होता है।
खट्टे फलों की मदद से कपड़ो पर लगे दागों को भी हटाया जा सकता है। कपड़ों पर लगे सब्जी के दाग आसानी से हटा सकते है।