तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में काफी महत्व होता है। आइए जानते है नवरात्रि में तुलसी से जुड़ा, कौन- सा काम करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
नवरात्रि के दौरान तुलसी के पौधे को घर में लगाना चाहिए। घर में तुलसी के पौधे के सही जगह पर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा आती है।
तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है। इस दौरान आप उनकी अच्छे से पूजा करके उन्हें प्रसन्न कर सकते है। नवरात्रि के दौरान आप कुछ खास उपाय करके आप मां लक्ष्मी को भी प्रसन्न कर सकते है।
तुलसी के पौधे को सही दिशा में लगाने से ही घर में पॉजिटिविटी आती है। यदि आप इस पौधे को गलत दिशा में लगाते हैं तो इससे आपकी बरक्कत पर भी असर पड़ सकता है। तुलसी के पौधे को हमेशा ईशान कोण दिशा में लगाना चाहिए।
नवरात्रि के दौरान गुरुवार के दिन तुलसी को कच्चा दूध अर्पित नहीं करने से घर की आर्थिक स्थिति ठीक होती है। इस उपाय से घर में आ रही धन की कमी भी खत्म होती है।
घर में धन लाभ के लिए शाम के समय माता रानी को दीपक जलाने के बाद तुलसी मैया के पास भी दीया जलाना चाहिए। इस उपाय से आपकी बरकत होगी।
अगर आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां है तो नवरात्रि की अवधि के दौरान अच्छे से पूजा करने से आपको सेहत का आशीर्वाद भी मिलेगा। अच्छी सेहत के लिए भी तुलसी माता की पूजा करनी चाहिए.
तुलसी मैया को शिव जी की शिवलिंग से उतरा जल चढ़ाने की गलती बिल्कुल भी न करें। साथ ही, तुलसी के आसपास कोई भी कांटेदार पौधा न लगाएं।