गर्मियों के दिनों में घर की दीवारों पर छिपकली का नजर आना आम बात है। बार-बार भगाने के बाद भी यह लौटकर आ जाती है।
बाजार में छिपकली को भगाने के लिए कई चीजें मिलती है। हम आपको कुछ ऐसी घरेलू चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से छिपकली को आसानी से भगाया जा सकता है।
छिपकली को भगाने के लिए लाल मिर्च और काली मिर्च के पाउडर को पानी में मिला लें। इसे घर के सभी कोनों में स्प्रे कर दें।
अंडों के छिलके की मदद से भी छिपकली को भगाया जा सकता है। इसलिए आप अंडे के छिलकों को घर की छिपी हुई जगह पर रख सकते हैं।
छिपकली को भगाने के लिए कॉफी का प्रयोग भी किया जा सकता है। कॉफी पाउडर में तम्बाकू मिलाकर इसकी छोटी-छोटी गोलियां बनाकर उस जगह रख दें, जहां छिपकली आती है।
मोर पंख से छिपकली डरती है। इसलिए जब भी छिपकली भगाने की बात आती है तो मोर पंख का नाम जरूर आता है।
किचन में आसानी से मिलने वाले प्याज से छिपकली को भगाया जा सकता है। प्याज में सल्फर होता है, जिसकी दुर्गंध को छिपकली सहन नहीं कर पाती है।
छिपकली को भगाने के लिए ठंडा पानी भी काम आता है। जब आपको कही छिपकली नजर आती है तो आप उसपर ठंडा पानी छिड़क सकते हैं।
लहसुन की कलियों को घर के दरवाजों और खिड़कियों पर रख दें। इसकी मदद से छिपकली घर के अंदर नहीं आएंगी।