हार्ट अटैक से पहले दिखते हैं ये लक्षण, रहें अलर्ट


By Sandeep Chourey24, Jun 2023 04:52 PMnaidunia.com

हार्ट अटैक के पहले संकेत

हार्ट अटैक एक गंभीर समस्या है, इसमें थोड़ी सी देरी होने पर मरीज की जान भी चली जाती है। हार्ट अटैक से पहले इन लक्षणों बिल्कुल नजरअंदाज नहीं करना चाहिए -

सीने में दर्द

हार्ट अटैक का सबसे आम लक्षण सीने में दर्द होता है। यह दर्द ब्रेस्ट बोन के निचले हिस्से में होता है और थकान और बेचैनी महसूस होती है।

मुंह, गले, जबड़े, हाथ में दर्द

हार्ट अटैक से पहले मुंह, गले, जबड़े या बाएं हाथ में भी दर्द हो सकता है। इससे आपको उल्टी, तलवे में दर्द, सांस लेने में तकलीफ आदि भी हो सकती है।

जलन और तेज धड़कन

हार्ट अटैक के लक्षण में जलन और तेज धड़कन भी होती है। इससे आपको चक्कर आने लगते हैं और आपकी सांस फूलने लगती है।

बुखार या ठंड

हार्ट अटैक आने से पहले कुछ मरीजों में बुखार या ठंड लगने जैसे लक्षण भी दिखाई देते हैं। यदि आपको हार्ट से संबंधित कोई समस्या है तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

थकान और दुर्बलता

हार्ट अटैक से पहले थकान और दुर्बलता भी महसूस होती है। बोलने के साथ-साथ मुंह खोलने में तकलीफ हो सकती है।

मेडिकल इमरजेंसी

यदि आपको पहले से कोई दिल से संबंधित परेशानी हैं तो इनमें से कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत मेडिकल इमरजेंसी सेवा से संपर्क करना चाहिए।

ये खराब आदतें बनती हैं हाई कोलेस्ट्रॉल का कारण