ये घरेलू उपाय टूटते झड़ते बालों को देते हैं मजबूती


By Sandeep Chourey08, May 2023 09:16 AMnaidunia.com

बालों की समस्या

अनियमित दिनचर्या और खानपान में लापरवाही के कारण कम उम्र में ही आजकल कई लोगों को बाल टूटने या झड़ने की समस्या होती है। ऐसे में इन घरेलू उपायों से करें बचाव-

कॉस्मेटिक के उपयोग से बचें

आजकल बाजार में अधिकांश कॉस्मेटिक में बहुत ज्यादा केमिकल होते हैं, जिनके उपयोग से बचना चाहिए क्योंकि इसके बहुत अधिक साइड इफेक्ट भी होते हैं।

गीले बालों न करें कंघी

गीले बालों में कंघी न करें और न ही बालों को तौलिए से तेजी से रगड़ कर सुखाएं। ज्यादा ताकत लगाकर सुखाने से बालों की जड़ें कमजोर होती है।

हल्के हाथों से करें मालिश

सिर की मालिश करते समय बालों की जड़ों में धीरे-धीरे मालिश करें। बहुत जल्दी ही आपके बाल टूटने बंद हो जाएंगे, झड़ने बंद हो जाएंगे।

दही का देसी हेयर पैक

गर्मियों में केमिकल युक्त हेयर पैक लगाने के बजाय बालों में दही का देसी हेयर पैक लगाना चाहिए। करीब आधे घंटे तक लगा रहने दें और फिर धो लें।

दही बढ़ाता है बालों की शाइनिंग

बालों में दही लगाने से शाइनिंग बढ़ जाती है और दिमाग में भी ठंडक रहती है। ऐसा करने से बाल खूबसूरत होंगे। दही में थोड़ा सा सिरका भी मिला सकते हैं।

Sankashta Chaturthi 2023 : विघ्न दूर करने के लिए रखें संकष्ट चतुर्थी व्रत