सर्दियों में इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ब्लड शुगर कंट्रोल करते हैं ये फूड्स


By Sandeep Chourey31, Oct 2023 02:59 PMnaidunia.com

सर्दी का मौसम

ठंड के मौसम में सेहत का खास ध्यान रखना जरूरी होता है। विशेषकर डायबिटीज के मरीजों को ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए, जिससे इम्यूनिटी बूस्ट होती है।

डायबिटीज कंट्रोल

सर्दियों में आप अपना ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रखने के लिए डाइट में कुछ विंटर सुपरफूड्स शामिल कर सकते हैं, जो डायबिटीज को कंट्रोल में रखते हैं।

गाजर

गाजर में फाइबर भरपूर मात्रा में होता है। यह ब्लड में शुगर रिलीज को धीमा कर देती है और पेट भरा हुआ महसूस होता है। गाजर का सूप या मुरब्बा ठंड में जरूर खाना चाहिए।

दालचीनी

दालचीनी एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है। यह ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में भी काफी मददगार है। दालचीनी ट्राइग्लिसराइड्स स्तर को सामान्य करती है।

आंवला

आंवला कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है। टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों के लिए आंवला वरदान होता है। यह इंसुलिन सेंसिटिविटी में सुधार करता है। इम्यूनिटी भी बूस्ट करता है।

चुकंदर

टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों के लिए चुकंदर औषधि के समान होता है। बेहद फायदेमंद होता है। चुकंदर में फाइबर और पोटेशियम, आयरन, मैंगनीज जैसे पोषक तत्व होते हैं।

संतरा

डायबिटीज रोगियों के लिए संतरा सुपरफूड माना जाता है। इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी कम होता है। जूस के रूप में इसका सेवन करना चाहिए।

इन सुपरफूड्स से कंट्रोल करें डायबिटीज