तेजी से बढ़ रही ऊंटनी के दूध की मांग, जानें क्या है इसे पीने के फायदे


By Sandeep Chourey24, Sep 2022 06:35 PMnaidunia.com

ऊंटनी का दूध इसलिए खास

हाल के दिनों में ऊंटनी के दूध की मांग बढ़ी है, इसलिए कारण ऊंटनी का दूध अब 2500 रुपए प्रति लीटर तक बिक रहा है, जानें इसमें क्या खासियत है -

कम होता है सैचुरेटेड फैट

ऊंटनी के दूध में सैचुरेटेड फैट की मात्रा बहुत कम होती है। अन्य दूध की अपेक्षा इस दूध में 10 गुना ज्यादा विटामिन सी होता है।

ऊंटनी के दूध से बनते हैं कई प्रोडक्ट

सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ इससे कई तरह के प्रोडक्ट बनते हैं, इसलिए अब बाजार में भी इसकी बिक्री हो रही है।

ऊंटनी रोज देती है 6-7 लीटर दूध

ऊंटनी 6-7 लीटर तक दूध देती है। 3 साल में ऊंटनी अधिकतम 4-7 हजार लीटर दूध दे सकती है, इसलिए इसकी रेट काफी ज्यादा है।

Surya Grahan 2022: ये 3 राशि वाले रहें अलर्ट, दीपावली के अगले दिन सूर्य ग्रहण