नंबर 9 पर शतक लगाकर टीम को मैच जिताने वाले बल्लेबाज


By Shivansh Shekhar11, Sep 2024 08:00 AMnaidunia.com

टेस्ट में बल्लेबाजी

टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा फॉर्मेट है, जिसमें हरेक खिलाड़ी को अच्छी बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग पर पकड़ होनी चाहिए। इस फॉर्मेट में कई महान खिलाड़ी निकले हैं।

महान सुरमा का नाम

टेस्ट क्रिकेट में सचिन, विराट, लारा, रूट, पॉन्टिंग जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने अपनी कला से प्रभावित किया है। इनके नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज हैं।

9 नंबर पर शतक लगाकर जीत

आज हम आपको ऐसे 5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 9 नंबर पर बैटिंग करते हुए शतक लगाया है और टीम को जीत दिलाई है।

स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम पाकिस्तान

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने साल 2010 लॉर्ड्स टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 9 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए थे। जिसके चलते मैच इंग्लैंड जीता।

जैक ग्रेगरी

जैक ग्रेगरी ने साल 1921 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मैच के दौरान शतक लगाया था। इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने 173 रन मारे थे।

जयंत यादव

भारत के ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने 2016, मुंबई के वानखेड़े में इंग्लैंड के खिलाफ 9 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने इस मैच में 104 रन बनाए।

शॉन पोलॉक

सेंचुरियन में साल 2001 में शॉन पोलॉक ने साउथ अफ्रीका के लिए शानदार 111 रन बनाए थे। इस पारी के दौरान उन्होंने 16 चौके और 3 छक्के मारे।

लांस क्लूजनर

न्यूजीलैंड के केप टाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी लांस क्लूजनर ने 1997 में भारत के खिलाफ 100 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 102 रन बनाए थे।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 150+ रन मारने वाले बल्लेबाज