आज हम आपको वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों के बारे में बताएंगे। इस लिस्ट में टीम इंडिया किस स्थान पर है आइए जानते हैं।
टीम ऑस्ट्रेलिया हमेशा से ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में टॉप पर रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी अभी तक कंगारुओं ने 28 मुकाबले अपने नाम दर्ज किए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के बाद नंबर टीम इंडिया का आता है। दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने वाली भारतीय टीम ने 28 मुकाबले जीते हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों संयुक्त रूप से नंबर 1 है।
अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का एक भी खिताब इंग्लैंड ने अपने नाम नहीं किए हैं। उसके बावजूद भी टीम ने इस आईसीसी टूर्नामेंट में 27 मैच जीते हैं।
न्यूजीलैंड ही वो टीम है जिसने एक बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को हराया था। लेकिन इसके बावजूद 15 मैच जीतने वाली टीम तीसरे नंबर पर है।
साउथ अफ्रीका की टीम का नंबर न्यूजीलैंड के बाद आता है। साउथ अफ्रीका ने अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में कुल 15 मैच जीतकर चौथे स्थान पर है।
पाकिस्तान का नंबर पांचवें पर आता है। टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप रही यह टीम अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 10 मैच जीतने में कामयाब रही है।
श्रीलंका क्रिकेट का प्रदर्शन भी बीते 1 दशक में लचर रहा है। इस टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का इतिहास में कुल 9 मैच अपने नाम दर्ज किए हैं।