रोज उपयोग में आने वाले तवा और कड़ाही को रखने और उपयोग करने में यदि कोई गलती हो तो घर में राहु दोष उत्पन्न होने लगता है।
भोजन पकाने के बाद कभी भी तवा और कड़ाही को ऐसे ही न छोड़ें। उसे तुरंत साफ करके रखें। ऐसा न करने पर घर के मुखिया की सेहत पर प्रभाव पड़ता है।
तवा कड़ाही को कभी भी एक दम सामने न रखें। ऐसी जगह पर रखें, जहां किसी बाहरी व्यक्ति को नजर न आए। तवा-कड़ाही को अलमारी में रखें।
तवा कड़ाही को कभी भी रात भर के लिए गंदा न छोड़ें। इससे राहु दोष पैदा होने लगता है। हमेशा रात के भोजन के बाद तवा कड़ाही धोकर रखें।
रोटियां बनाने से पहले तवे पर थोड़ा सा नमक छिड़क दें। गर्म तवे पर नमक डालने से कई तरह के वास्तु दोष दूर होते हैं।