बारिश का मौसम जहां आपको गर्मी से राहत दिलाने का काम करता है। वहीं यह मौसम अपने साथ बीमारियां और स्किन से जुड़ी समस्याएं भी ले आता है।
बारिश के मौसम में स्किन इंफेक्शन का खतरा भी बना रहता है। आज हम आपको बताएंगे कि बारिश के मौसम में कैसे करें स्किन को ट्रीट?
बारिश के बाद ह्यूमिडिटी काफी बढ़ जाती हैं जिसके चलते फंगल इंफेक्शन, ऑयली स्किन और रैशेज के अलावा भी कई स्किन प्रॉब्लम हो सकती है।
फंगल इंफेक्शन से बचे रहने के लिए हल्के सूती कपड़े ही पहने। इससे आपका पसीना तेजी से निकल सकेगा, इस मौसम में डेनिम या कोई भी मोटा कपड़ा न पहनें।
एक्सरसाइज के बाद अपने पसीने के सूखने का इंतजार करने के बजाय तुरंत कपड़ो को बदले। कार्डियो वर्कआउट के बाद पसीने वाली ड्रेस में इधर-उधर बैठने से बचें।
बारिश के इस मौसम में आपको अपनी साफ सफाई का खासा ध्यान रखना है। हर दिन अपने अंडरगारमेंट्स जरूर बदलें और धोते रहें।
इस मौसम में तौलिये को हर दिन धोने और इस्त्री करने से तौलिये के कपड़े पर फंगस पनपने का जोखिम कम रहता है। सूती का तौलिया हल्का होता है इसलिए आप इसे रोज धोकर सूखा भी सकते है।
फंगल इंफेक्शन होने पर स्टेरॉयड क्रीम लगाने से बचें। यह आपको तुरंत राहत दो दिला सकती है लेकिन आगे चलकर आपको नुकसान होगा। त्वचा विशेषज्ञ की सलाह लेकर ही कोई कदम उठाएं।