हिंदू धर्म में भगवान शिव को देवों के देव महादेव के नाम से जाना जाता है। इनकी पूजा सबसे उच्च मानी जाती है और काफी फलदायी होती है।
ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव की पूजा करने से सभी दुख और शोकों का पल भर में नाश हो जाता है और जीवन में खुशियां ही खुशियां आती है।
ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव जी की पूजा हर दिन करना शुभ माना गया है। वैसे तो विशेषकर सोमवार के दिन इनको पूरी तरह समर्पित है।
शिवलिंग पर जल अर्पित करने से व्यक्ति के जीवन में खुशियां आती हैं और कभी दुख भरे दिन नहीं देखने पड़ते हैं। इसके लिए भी काफी नियम होते हैं।
शिवलिंग पर चढ़ने वाला जल ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से चरणामृत माना गया है। इसके कई फलदायी लाभ भी होता है जो शुभ माना जाता है।
ऐसे में आप यदि शिवलिंग पर चढ़े हुए जल को प्रसाद समझकर पी सकते हैं। यह काफी लाभकारी होता है जो सभी रोगों का नाश करता है।
ऐसी मान्यता है कि शिवलिंग पर जल अर्पित करने के बाद कभी भी परिक्रमा नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से आपसे शिव जी नाराज हो सकते हैं।
इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।