नवरात्रि में अखंड ज्योति जलाने के पीछे क्या है वजह? जानें


By Shivansh Shekhar16, Oct 2023 02:30 PMnaidunia.com

शुरू हो गई नवरात्रि

15 अक्टूबर 2023 से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। नवरात्रि के पहले घटस्थापना की जाती है और दिनों तक अखंड ज्योति जलाई जाती है।

माता रानी की पूजा

9 दिनों तक माता रानी की पूजा की जाती है। इन 9 दिनों में मातारानी के 9 रूपों की पूजा की जाती है और कई नियमों का पालन करना पड़ता है।

24 अक्टूबर को दशहरा

24 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा। इसी दिन दुर्गा माता की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है। इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही हैं।

अखंड ज्योति का महत्व

नवरात्रि में अखंड ज्योति का महत्त्व काफी ज्यादा होता है। इसे लगातार 9 दिनों तक 24 घंटे जलाकर रखना चाहिए।

माता का आशीर्वाद

ऐसी मान्यता है कि नौ दिनों तक अखंड ज्योति जलाने से माता रानी का आशीर्वाद मिलता है और घर के भीतर खुशहाली आती है।

माता का आशीर्वाद

ऐसी मान्यता है कि नौ दिनों तक अखंड ज्योति जलाने से माता रानी का आशीर्वाद मिलता है और घर के भीतर खुशहाली आती है।

मनोकामनाएं पूर्ण

ऐसी मान्यता है कि लगातार 9 दिनों तक अखंड ज्योति जलाने से माता रानी आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करती हैं।

तेल या घी

दीपक में हमेशा तेल या घी डालते रहें ताकि वह बुझ न जाए। दीपक को हवा से बुझने से बचाने के लिए उसे चारों ओर से घेर दें।

किसी व्यक्ति का रहना जरूरी

नवरात्रि में अखंड ज्योति प्रज्वलित का पहला नियम यह है कि घर में किसी न किसी का रहना जरूरी है, ताकि अखंड ज्योति का ध्यान रखा जाए।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

मां दुर्गा को क्यों कहते हैं आदिशक्ति?