शारदीय नवरात्रि का ढोल 15 अक्टूबर से देश के अलग-अलग हिस्सों में बज चुका है। इस समय माता रानी की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
नवरात्रि में मां दुर्गा का पूजा नियम से करने पर माता आर्थिक तंगी, बुरी नजर से बचाती हैं और घर में सुख-शांति लाती हैं।
कई ऐसे टोटके हैं जिसे नवरात्रि के दिनों में करने पर सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। आइए उन टोटकों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
यदि धन को अपार बढ़ाना चाहते हैं तो नवरात्रि के किसी भी दिन पीपल के पत्ते पर राम लिखकर उस पर कुछ मीठा रखकर हनुमान जी को चढ़ाएं।
बुरी नजर से यदि आप बचना चाहते हैं तो नवरात्रि के दौरान घर की चौखट पर नींबू बांध दें। ये टोटका आपको बुरी नजर से बचाएगा।
बुरी नजर से यदि आप बचना चाहते हैं तो नवरात्रि के दौरान घर की चौखट पर नींबू बांध दें। ये टोटका आपको बुरी नजर से बचाएगा।
शनि दोष का प्रभाव यदि आपके ऊपर है तो नवरात्रि में काले तिल दान करने से शनि दोष दूर होगा और और काम में आ रही बाधाएं भी दूर होंगी।
यदि आपके घर में पैसे नहीं टिकते हैं तो सुबह में स्नान करके साफ कपड़े पर मोती शंख रखें फिर माता लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें।
इसके साथ में चावल भी रखें और हर मंत्र जाप के बाद एक-एक चावल उस शंख में डालते रहें। ऐसा नवरात्रि खत्म होने तक करें।