रिलेशनशिप में प्यार और शिकायतें एक दूसरे के पूरक है। जहां प्यार होगा, वहां झगड़ा होना भी स्वाभाविक है।
अक्सर बहुत से लोगों को अपने पार्टनर से समय न देने को लेकर शिकायत होती है। बिजी शेड्यूल की वजह से लोग एक दूसरे के लिए समय भी नहीं निकाल पाते हैं।
आपको अपने पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए शिकायत करने की जगह समझदारी से काम लेना होगा। साथ ही कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
समय रहते अगर बातचीत के जरिए समस्या को सुलझा लिया जाता है तो इससे झगड़ा होने की संभावनाएं कम हो जाएगी।
पार्टनर को पर्सनल स्पेस देना भी जरूरी है। ऐसे में आपको ध्यान रखना होगा कि आपका पार्टनर किसी बात की वजह से ज्यादा परेशान न हो।
अपने पार्टनर को बार-बार कॉल या मैसेज करना सही नहीं होता है। काम में बिजी व्यक्ति आपके कॉल या मैसेज से परेशान हो सकता है।
खुद को पार्टनर पर डिपेंडेंट नहीं रखना चाहिए। आपको छोटी चीजों के लिए खुद फैसले लेने चाहिए। अपने लव पार्टनर पर ज्यादा डिपेंड रहना अच्छा नहीं है।
अगर इसके बाद भी आपका पार्टनर आपको इग्नोर करता है तो आपको इसके पीछे की वजह जानने की जरूरत होगी।