क्या आज RCB रचेगा इतिहास या धोनी के धुरंधर करेंगे खेल?


By Shivansh Shekhar18, May 2024 11:23 AMnaidunia.com

RCB vs CSK

आज आईपीएल 2024 का 68वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होने जा रहा है। दोनों ही टीमों के लिए यह फाइनल जैसा मैच है।

जीतना जरूरी

यदि प्लेऑफ में जाना है तो आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत बहुत ही जरूरी है। कोई भी हारा तो उसका सफर आज आईपीएल 2024 से समाप्त हो जाएगा।

बारिश का साया

हालांकि आज का मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाना है जहां बारिश की पूरी संभावना जताई जा रही है। इसका फायदा सीधे चेन्नई सुपर किंग्स को होगा।

तीन टीमें पक्की

इससे पहले तीन टीमों ने अपनी जगह प्ले ऑफ में पक्की कर की है जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद शामिल है।

CSK का रास्ता साफ

चेन्नई सुपर किंग्स के दोनों ही हाथों में लड्डू है। क्योंकि, आज मैच जीते तो सीधे 16 अंकों के साथ क्वालीफाई कर जाएगी। वहीं, आरसीबी के लिए रन रेट का खेल है।

RCB का गणित

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ में जाने के लिए टारगेट को 18.1 ओवर में चेज करना होगा। वहीं, पहले बल्लेबाजी आती है तो 18 रन के अंतर से जीतना होगा।

कोहली पर नजर

एक बार फिर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस की नजर विराट कोहली पर होगा, जिसका फॉर्म लाजवाब रहा है और ऑरेंज कैप उनके सर पर है।

सामने हैं धोनी

जब तक महेंद्र सिंह धोनी सामने हैं तब तक आरसीबी के लिए यह चुनौती आसान होने वाली नहीं है। वो विकेट के पीछे से मैच पलटना जानते हैं।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

T20 विश्व कप में बड़े अंतर से जीत दर्ज करने वाली टीम