भारत के स्पिनर गेंदबाज आर.अश्विन आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। अश्विन टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर शामिल हैं।
आर.अश्विन ने अपने टेस्ट करियर के दौरान कई कीर्तिमान रचे हैं, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए तोड़ना काफी मुश्किल है।
अश्विन ने भारतीय टीम के लिए साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। वह टेस्ट क्रिकेट में अब तक 100 मैच खेल चुके हैं।
इस दौरान आर. अश्विन ने 516 विकेट चटकाए हैं। अश्विन ने टेस्ट करियर में 36 बार 5 विकेट हासिल किए हैं।
अश्विन ने टेस्ट करियर में सबसे तेज 50 विकेट लिए हैं। इसके साथ सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अश्विन ने कायम किया है।
अश्विन न सिर्फ विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनकी इकॉनमी भी बेहद किफायती है। अश्विन की टेस्ट क्रिकेट में इकॉनमी 2.81 की है।
अश्विन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में विकेट चटकाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। पहले स्थान पर अनिल कुंबले का नाम है।
आर. अश्विन ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा कि उनका एक सपना अधूरा है और वह है, 6 गेंदों में 6 छक्के लगाना।
आर.अश्विन ने क्रिकेट करियर में एक से बढ़कर एक मुकाम हासिल किए हैं। क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Naidunia.Com