घर के मंदिर में माचिस रखने से क्या होता है?


By Sahil18, May 2024 05:33 PMnaidunia.com

घर के मंदिर में माचिस रखना

पूजा के लिए दीपक जलाया जाता है और इसे जलाने के लिए माचिस का इस्तेमाल किया जाता है। कुछ लोग घर के मंदिर में ही माचिस रख देते हैं। 

गलती से भी न रखें माचिस

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूजा घर में माचिस रखने से बचना चाहिए। इसका कारण है कि माचिस को नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है।

पूजा का नहीं मिलता फल

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर के मंदिर में माचिस रखने से पूजा का फल नहीं मिलता है। यही कारण है कि पूजा घर में माचिस न रखने की सलाह दी जाती है।

नेगेटिव एनर्जी बढ़ती है

यदि आप पूजा घर में माचिस रखते हैं तो नेगेटिव एनर्जी बढ़ सकती है। इतना ही नहीं, नकारात्मक ऊर्जा का असर घर के पूरे माहौल पर पड़ता है।

कहां रखें माचिस?

माचिस को पूजा घर में नहीं रखना चाहिए। हालांकि, आप चाहे तो इसे किचन में या घर के किसी अन्य स्थान पर रख सकते हैं।

इन बातों का भी रखें ध्यान

पूजा घर से जुड़े कई अन्य जरूरी नियम वास्तु शास्त्र में बताए गए हैं। ऐसे में इनका पालन न करने वाले को पूजा का फल नहीं मिलता है।

मुरझाए हुए फूल न चढ़ाएं

घर के मंदिर में मुरझाए हुए फूल चढ़ाने की भूल नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने की वजह से आपको देवी-देवताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है।

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

यहां हमने जाना कि घर के मंदिर में माचिस क्यों नहीं रखनी चाहिए। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

शनि की साढ़े साती की चपेट में अभी कौन सी राशियां हैं?