घर के मंदिर में कुछ देवी-देवताओं की तस्वीर लगाने की मनाही होती है। माना जाता है कि ऐसा करने का अशुभ प्रभाव जीवन पर पड़ता है।
शनि को न्याय का देवता माना जाता है, लेकिन उनकी मूर्ति को मंदिर में नहीं रखा जाता है। इसका कारण है कि उनकी मूर्ति को उग्र माना जाता है।
घर के मंदिर में काली मां की मूर्ति को रखने से भी बचना चाहिए। खासकर काली मां के उग्र रूप की तस्वीरों को पूजा घर में न रखें।
ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि शनिदेव और काली मां की मूर्ति उग्र होती है। इस वजह से इन दोनों ही देवी-देवताओं की तस्वीर को मंदिर में नहीं रखना चाहिए।
ऐसा कहा जाता है कि शनिदेव और काली मां की पूजा करने के नियम कठिन होते हैं। ऐसे में उनकी पूजा करने से आपको बचना चाहिए।
घर के मंदिर में नांचते हुुए गणेश की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए। इसका मतलब है कि हमेशा विराजे हुए गणेश की मूर्ति रखनी चाहिए।
रखें घर के मंदिर में हमेशा खुशहाल और बैठे हुए देवी-देवताओं की तस्वीर रखनी चाहिए। ऐसी तस्वीर लगाने से घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है।
यहां दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।
यहां हमने जाना कि मंदिर में किन देवी-देवताओं की तस्वीर को नहीं लगाना चाहिए। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ