बेहद लग्‍जरी है वंदे भारत ट्रेन, अत्‍याधुनिक सुविधा, आराम का सफर


By Navodit Saktawat30, Sep 2022 01:12 PMnaidunia.com

यात्रियों के साथ सवारी

मोदी ने सुबह करीब 10.25 बजे गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने अहमदाबाद के गांधीनगर से कालूपुर रेलवे स्टेशन तक ट्रेन में भी सवारी की।

ट्रेन का टाइम व रूट

पश्चिम रेलवे ने कहा कि वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में छह दिन मुंबई सेंट्रल और गांधीनगर स्टेशनों के बीच चलेगी। ट्रेन मुंबई सेंट्रल से सुबह 6.10 बजे रवाना होगी और दोपहर 12.30 बजे गांधीनग

वंदे भारत की सुविधाएं

ट्रेन में एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार डिब्बे शामिल हैं और इसमें स्लाइडिंग दरवाजे, व्यक्तिगत रीडिंग लाइट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, अटेंडेंट कॉल बटन, बायो-टॉयलेट, स्वचालित प्रवेश और निकास द्वार,

पहले दिन का सफर

यह गांधीनगर से दोपहर 2.05 बजे प्रस्थान करेगी और रात 8.35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह दोनों दिशाओं में सूरत, वडोदरा और अहमदाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

विमान से भी बेहतर

पीएम मोदी ने कहा, वंदे भारत एक्सप्रेस में हवाई जहाज की तुलना में 100 गुना कम शोर होता है ... जो लोग लगातार विमान में यात्रा करते हैं, वे वंदे भारत ट्रेन का अनुभव करने के बाद इसे पसंद करेंगे।

यात्रियों को उत्‍कृष्‍ट नाश्‍ता-भोजन

वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए उच्‍च गुणवत्‍ता के चाय-नाश्‍ते एवं भोजन की भी व्‍यवस्‍था है। इस सामग्री को ट्रेन का स्‍टाफ पूरी सफाई के साथ परोसता है।

तेजी से बढ़ रही ऊंटनी के दूध की मांग, जानें क्या है इसे पीने के फायदे