आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया है।
साउथ अफ्रीका के पूर्व खूंखार खिलाड़ी जैक कैलिस ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 1998 फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था। उस फाइनल मुकाबले में कैलिस ने 5 विकेट लिए थे और 37 रन बनाए थे।
क्रिस केयर्न्स ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2000 फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता था। उस अहम मुकाबले में उन्होंने 102 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी।
भारी बारिश की वजह से आईसीसी 2002 का फाइनल मुकाबला इंडिया बनाम श्रीलंका का रद्द हो गया था। ऐसी स्थिति में दोनों ही टीमों को ट्रॉफी दे दी गई थी।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2004 फाइनल मैच में इयान ब्रादशा ने मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था। उस मुकाबले में उन्होंने 2 विकेट लिए और 34 रन बनाए।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2006 का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक हुआ था। इस मुकाबले में शेन वॉटसन ने 57 रन बनाए थे और 2 विकेट लिए थे, जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
एक बार फिर से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2009 फाइनल में शेन वॉटसन का बल्ला चला और 105 रनों की पारी खेली थी। जिसके कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच मिला।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। उस मैच में जडेजा की घातक गेंदबाजी ने दो विकेट लिए और 33 रन भी बनाए। जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच मिला।