चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 'मैन ऑफ द मैच' जीतने वाले खिलाड़ी


By Shivansh Shekhar17, Aug 2024 12:08 PMnaidunia.com

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल

आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया है।

जैक कैलिस

साउथ अफ्रीका के पूर्व खूंखार खिलाड़ी जैक कैलिस ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 1998 फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था। उस फाइनल मुकाबले में कैलिस ने 5 विकेट लिए थे और 37 रन बनाए थे।

क्रिस केयर्न्स

क्रिस केयर्न्स ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2000 फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता था। उस अहम मुकाबले में उन्होंने 102 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी।

2002 फाइनल रद्द

भारी बारिश की वजह से आईसीसी 2002 का फाइनल मुकाबला इंडिया बनाम श्रीलंका का रद्द हो गया था। ऐसी स्थिति में दोनों ही टीमों को ट्रॉफी दे दी गई थी।

इयान ब्रैडशॉ

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2004 फाइनल मैच में इयान ब्रादशा ने मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था। उस मुकाबले में उन्होंने 2 विकेट लिए और 34 रन बनाए।

शेन वॉटसन

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2006 का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक हुआ था। इस मुकाबले में शेन वॉटसन ने 57 रन बनाए थे और 2 विकेट लिए थे, जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

शेन वॉटसन

एक बार फिर से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2009 फाइनल में शेन वॉटसन का बल्ला चला और 105 रनों की पारी खेली थी। जिसके कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच मिला।

रविंद्र जडेजा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। उस मैच में जडेजा की घातक गेंदबाजी ने दो विकेट लिए और 33 रन भी बनाए। जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच मिला।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

कोहली के इन रिकॉर्ड्स के आस-पास आना भी लगभग नामुमकिन