आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक सबसे ज्यादा चौके जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
बाउंड्री की बात आती है तो विराट कोहली का नाम पहले स्थान पर मौजूद होता है। किंग कोहली ने अब तक टीम इंडिया के लिए अपने बल्ले से 533 मैचों में 2662 चौके मारे हैं।
जो रूट इंग्लैंड के एक महत्त्वपूर्ण बल्लेबाज हैं जिन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज किए हैं। जो रूट ने 346 मैचों में अब तक 2662 चौके लगाकर विराट कोहली के साथ हैं।
रोहित शर्मा एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो लंबे लंबे छक्के मारने के लिए मशहूर हैं। लेकिन, इसके अलावा रोहित ने 483 इंटरनेशनल मैचों में अब तक 1847 चौके अपने बल्ले से लगाए हैं।
न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाज केन विलियमसन का नाम इस सूची में चौथे स्थान पर आता है। केन विलियमसन ने अब तक 358 इंटरनेशनल मैचों में 1838 चौके मारे हैं।
बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी तमीम इकबाल का करियर शानदार रहा है। तमीम इकबाल के नाम 391 इंटरनेशनल मैचों में 1768 चौके दर्ज है।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपना छठा स्थान इस लिस्ट में प्राप्त किया है। स्मिथ के बल्ले से अभी तक 334 इंटरनेशनल मैचों में 1645 चौके आए हैं।
एक और बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन का नाम इस सूची में शामिल है। शाकिब अल हसन ने अभी तक 443 मैचों में 1500 चौके मारे हैं।