निर्जला एकादशी पर करेंगे ये काम तो गरीबी नहीं छोड़ेगी साथ


By Sahil12, Jun 2024 11:12 AMnaidunia.com

निर्जला एकादशी का महत्व

हिंदू धर्म में निर्जला एकादशी व्रत का खास महत्व माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से इंसान को दुखों से मुक्ति मिलती है।

निर्जला एकादशी की तिथि

सभी एकादशी में से निर्जला एकादशी को कठिन और ज्यादा फलदायी माना जाता है। इस बार 18 जून के दिन यह व्रत रखा जाएगा।

एकादशी पर न करें ये काम

भगवान विष्णु की नाराजगी से बचने के लिए एकादशी के दिन कुछ कार्यों को न करने की सलाह दी जाती है। खासतौर पर व्रत रखने वालों को इन नियमों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

चावल न खाएं

शास्त्रों में बताया गया है कि एकादशी के दिन घर में चावल नहीं बनाने चाहिए। इतना ही नहीं, इस दिन चावलों का सेवन करना भी वर्जित होता है।

नमक का सेवन न करें

निर्जलना एकादशी के दिन व्यक्ति को नमक खाने से भी बचना चाहिए। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन नमक खाने वाले को एकादशी के व्रत का फल नहीं मिलता है।

तुलसी को स्पर्श करने से बचें

हिंदू धर्म में तुलसी को पूजनीय माना जाता है। एकादशी व्रत की तिथि को तुलसी को स्पर्श करने की मनाही होती है। माना जाता है कि इस दिन मां तुलसी भी व्रत रखती हैं।

घर में झाड़ू-पोछा न लगाएं

किसी भी माह में पड़ने वाली एकादशी को घर में झाड़ू-पोछा नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करेंगे तो आपके ऊपर सूक्ष्म जीवों की हत्या करने का दोष लग जाएगा।

डिस्क्लेमर

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी सत्यता को लेकर हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

यहां हमने जाना कि निर्जला एकादशी के दिन किन कार्यों को करने से बचना चाहिए। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

धन वापस पाने के ज्योतिषीय उपाय