मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंट से लेकर ओंकारेश्वर तक नर्मदा जन्मोत्सव पर विशेष आयोजन हुए।
मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में नर्मदे हर के घोष के साथ श्रद्धालु माता का आशीर्वाद लेने पहुंचे।
अमरकंटक में नर्मदा प्रकटोत्सव पर आज विशेष आयोजन हो रहा है, प्रदेश के अनेक हिस्सों से यहां श्रद्धालु पहुंचे।
ओंकारेश्वर में मां नर्मदा का 251 लीटर दूध से अभिषेक किया गया, यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजन करने पहुंचे।
डिंडौरी में नर्मदा नदी के तट पर मां नर्मदा की मूर्ति का पूजन किया गया, इसके साथ ही भक्तों ने माता की आरती की।
नरसिंहपुर में मां नर्मदा की यात्रा निकाली गई और उन्हें चुनरी चढ़ाई गई।