बालों से जुड़े इन मिथकों को हर कोई मानता है सच


By Sahil11, Sep 2023 05:31 PMnaidunia.com

हेयर केयर

सभी अपने बालों को मजबूत और खूबसूरत बनाना चाहते हैं। इसके लिए विशेषकर लड़कियां कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का प्रयोग भी करती हैं।

बालों से जुड़े मिथक

ज्यादातर लोगों के बीच बालों से जुड़े कुछ मिथक मौजूद है। इन्हें अधिकतर लोग सच ही मानते हैं। आइए इन मिथक के बारे में जान लेते हैं।

रोजाना न धोएं बाल

सभी का ऐसा मानना है कि रोजाना बाल धोने से हेयर फॉल की समस्या बढ़ जाती है। हालांकि, गर्मियों के दिनों में बालों को ज्यादा सफाई की जरूरत होती है।

ज्यादा बार कंघी करना

लोगों के बीच यह मिथक की काफी चलता है कि हेल्दी बालों के लिए दिन में कई बार कंघी करनी चाहिए। खैर, यह एक काफी बड़ा मिथक है, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है।

बाल ट्रिम करने से फायदा

ज्यादातर लोगों को ऐसा लगता है कि बार-बार बालों को काटने या ट्रिम करने से हेयर ग्रोथ होती है। हालांकि, ऐसा करने से बालों की ग्रोथ पर कोई असर नहीं पड़ता है।

बाल ट्रिम करने से फायदा

ज्यादातर लोगों को ऐसा लगता है कि बार-बार बालों को काटने या ट्रिम करने से हेयर ग्रोथ होती है। हालांकि, ऐसा करने से बालों की ग्रोथ पर कोई असर नहीं पड़ता है।

शैंपू से बालों को नुकसान

शैंपू को लेकर भी लोगों के बीच कई तरह के मिथक मौजूद है। ऐसा कहा जाता है कि ज्यादा शैंपू करने से बालों को नुकसान पहुंचता है, लेकिन यह भी सही नहीं है।

ड्राई स्कैल्प पर ज्यादा डैंड्रफ

अधिकतर लोगों को यह भी लगता है कि ड्राई स्कैल्प पर डैंड्रफ की ज्यादा परेशानी होती है। गौर करने की बात है कि डैंड्रफ और ड्राई स्कैल्प का कोई भी संबंध नहीं है।

तनाव से बालों का सफेद होना

बालों को लेकर एक बड़ा मिथक यह भी है कि तनाव की वजह से बाल सफेद होने लग जाते हैं। हालांकि, बालों के सफेद होने के पीछे मेलेनिन काफी हद तक जिम्मेदार होता है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

डेंगू बुखार से जल्द रिकवर करते हैं ये फूड आइटम्स