बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज


By Shivansh Shekhar17, Aug 2024 06:00 PMnaidunia.com

पहले के विकेटकीपर

पिछले कुछ सालों में क्रिकेट की दुनिया में तेजी से बदलाव देखने को मिला है। 70 से 80 के दशक में ऐसा होता था, जब विकेटकीपर का काम विकेट के पीछे खड़े होकर स्टंप देखना ही होता था।

तेजी से बदला खेल

2000 के बाद तेजी से इसमें बदलाव देखने को मिलेगा। इस दशक की शुरुआत में विकेटकीपर प्रमुख बल्लेबाज के रूप में हिस्सा होने लगे। टीम इंडिया के पास विकल्प नहीं होने के कारण राहुल द्रविड़ को विकेटकीपर बनाया गया था।

बतौर विकेटकीपर ज्यादा रन

आज हम आपको उन विकेटकीपर के बारे में बताएंगे, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर बैट्समैन सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

कुमार संगकारा

श्रीलंका के एक महान बल्लेबाज रहे कुमार संगकारा ने 464 मैच खेले हैं। उस दौरान संगकारा ने 17840 रन बनाए हैं और उनका औसत 41.87 रहा है।

महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी इस लिस्ट में आएगा, क्योंकि धोनी के बाद ही कोई विकेटकीपर का नाम लिया जाएगा। धोनी ने 538 मैच की 526 पारियों में 17266 रन बनाए हैं।

एडम गिलक्रिस्ट

एडम गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रह चुके हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने 424 पारियों में 15252 रन बनाए हैं।

क्विंटन डिकॉक

साउथ अफ्रीका के महान विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने भी 2012 में डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने 297 पारियों में 12588 रन बनाए हैं और उनका औसत भी लाजवाब रहा है।

मुश्फिकुर रहीम

बांग्लादेश के दिग्गज विकेटकीपर रहे मुश्फिकुर रहीम ने 419 पारियों में बल्लेबाजी कर चुके हैं। 33.50 की औसत से रहीम ने 11995 रन बनाए हैं। लेकिन उनका औसत सबसे कम है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

वनडे में डबल सेंचुरी जड़कर नाबाद रहने वाले बल्लेबाज