अगर आप अपने बच्चे का भविष्य बेहतर देखना चाहते है, तो बच्चे को आज से ही पैसे की अहमियत बताएं।
पैसा एक ऐसी चीज है जो आपको हर परिस्थितियों में मदद करता है। आज अच्छी लाइफस्टाइल के लिए भी पैसा को होना जरूरी है।
बच्चे को पैसे की बचत की आदत दिलाएं, इसके लिए मार्केट जाए तो उसको भी साथ ले जाए।
बच्चे को गिफ्ट के तौर पर गुल्लक दें और रोजाना मिलाने वाले पैसे में से कुछ पैसे गुल्लक में डालने की आदत बनवाएं।
अगर आपका बच्चा पार्ट टाइम काम करना चाहता है, तो उसे रोके नहीं करने दें। ऐसा करने से उससे पैसे की अहमियत समझ आएगी।
अगर आपका लाडला फिजूलखर्ची करता है, तो उसे रोको वरना भविष्य के लिए ये आदत बुरा साबित हो सकता है।
अपने लाडले को पॉकेट मनी ज्यादा भूलकर भी न दें। बच्चे को पॉकेट मनी कम से कम ही देने की कोशिश करें।